अफगानिस्तान में फंसे भारतियों के लिए भारत ने किया वीजा नियमों में बदलाव, मदद के लिए जारी किया हेल्पलाइन नंबर

By: Pinki Tue, 17 Aug 2021 10:48:50

अफगानिस्तान में फंसे भारतियों के लिए भारत ने किया वीजा नियमों में बदलाव, मदद के लिए जारी किया हेल्पलाइन नंबर

अफगानिस्तान (Afghanistan) फिर से तालिबान (Taliban) के कब्जे में आ चुका है। देश के राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और ज्यादातर राजनेता देश छोड़कर भाग चुके हैं। चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल है। वहीं, अफगानिस्तान में बिगड़ते हालातों को देखते हुए भारत ने वीजा नियमों में ढ़ील दी है। मौजूदा हालात को देखते हुए इलेक्ट्रोनिक वीजा की एक नई कैटेग्री e-Emergency X-Misc Visa शुरू की गई है। अफगानिस्तान से भारत आने वाले लोगों को जल्द से जल्द वीजा मिल सके, इसके लिए यह सुविधा शुरू की गई है।

गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि अफगानिस्तान के वर्तमान हालातों को देखते हुए वीजा नियमों समीक्षा की गई। वीजा की नई श्रेणी इलेक्ट्रॉनिक वीजा होगी, भारत में जल्द से जल्द प्रवेश के लिए ई-आपातकालीन वीजा बनाया जाएगा।

विदेश मंत्रालय ने कहा, 'हम जानते हैं कि अफगानिस्तान में कुछ भारतीय नागरिक हैं जो वापस लौटना चाहते हैं और हम उनके संपर्क में हैं। हम हर भारतीय से अपील करते हैं कि वे फौरन भारत लौंटे। हम अफगान सिख, हिंदू समुदायों के प्रतिनिधियों से भी लगातार संपर्क में हैं, जो लोग अफगानिस्तान छोड़ना चाहते हैं उन्हें भारत लाने की पूरी सुविधा दी जाएगी।'

विदेश मंत्रालय ने अफगानिस्तान में फंसे भारतीयों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर +919717785379 और ईमेल [email protected] भी जारी किए हैं।

अफगानिस्तान के मौजूदा हालात को लेकर भारतीय गृह मंत्रालय दोपहर 12 बजे बयान जारी करेगा। इस दौरान भारतीयों के एयरलिफ्ट की योजना के बारे में बताया जा सकता है।

ये भी पढ़े :

# अफगान में बिगड़ते हालात पर आंसू बहाती बच्ची का वीडियो वायरल, कहा - कोई भी हमारे बारे में चिंता नहीं करता, हम इतिहास में धीरे-धीरे खत्म...

# अफगानिस्तान से निकाले गए भारतीय दूतावास के सभी कर्मचारी, 130 भारतीयों को लेकर IAF के विमान ने काबुल से भरी उड़ान

# फिर से खुला काबुल एयरपोर्ट, अमेरिकी सैनिकों ने संभाला मोर्चा

# अफगानिस्तान संकट के बीच सामने आया रूस का चौंकाने वाला बयान, कहा - तालिबानी शासन में काबुल ज्यादा सुरक्षित

# तालिबान ने शुरू किया डोर-टू-डोर सर्च अभियान, अफगानी सैनिक और कर्मचारी वर्दी उतारकर हुए अंडरग्राउंड

# तालिबान के साथ पाकिस्तान, इमरान ने अफगानिस्तान के हालात पर खुशी जताई, कहा - गुलामी की बेड़ियां तोड़ी जा रही हैं

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com